लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उत्तराखंड में भय और अराजकता का माहौल, अपराधियों के हौसले बुलंद: करन माहरा

Shailesh Saini | 18 जनवरी 2026 at 10:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हल्द्वानी में युवक की हत्या, ऊधमसिंह नगर में किसान को आत्महत्या पर मजबूर करने और पार्षद पर हमले का हवाला

देहरादून

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य आज भय, अराजकता और असुरक्षा की गिरफ्त में है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और देवभूमि उत्तराखंड में जंगलराज जैसे हालात बन गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

करन माहरा ने हल्द्वानी में भाजपा पार्षद द्वारा एक नौजवान की गोली मारकर हत्या, ऊधमसिंह नगर में किसान को प्रताड़ना देकर आत्महत्या पर मजबूर करने और पंचायत चुनावों के दौरान खुलेआम हथियारों के प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि ये घटनाएं राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का स्पष्ट प्रमाण हैं।

उन्होंने कहा कि ताजा मामला किच्छा विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है, जहां विधायक तिलक राज बेहड़ के सुपुत्र एवं रुद्रपुर वार्ड 39 के पार्षद सौरव राज बेहड़ पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया।

इससे साफ है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं।करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार न तो अपराध रोक पा रही है और न ही अपराधियों पर लगाम लगा पा रही है।

सरकार की नाकामी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने मांग की कि भाजपा सरकार इस अराजकता की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई करे, अन्यथा जनता का भरोसा सरकार से पूरी तरह उठ जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]