लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हाई सिक्योरिटी में बेंगलुरु से 1630 वोटिंग मशीन पहुंची सिरमौर

PRIYANKA THAKUR | 10 फ़रवरी 2022 at 11:23 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजनीतिक पार्टियों की उपस्थिति में पहुंचाई गई वेयर हाउस

HNN / नाहन

2022 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग पूरी तरह से सक्रिय स्थिति में आ चुका है। वीरवार को बेंगलुरु से जिला सिरमौर के लिए 1630 वोटिंग मशीनें पहुंच चुकी है। यह वोटिंग मशीने जिला सिरमौर निर्वाचन उप तहसीलदार गोपीचंद की टीम के द्वारा हाई सिक्योरिटी में नाहन तक पहुंचाई गई है। इस बाबत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन तहसीलदार राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार क्रमबद्ध तरीके से सभी प्रक्रियाओं को समयानुसार किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि बेंगलुरु से 163 ट्रंको में 1630 इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लाई गई है। जिनमें 900 बैलट यूनिट तथा 730 कंट्रोल यूनिट शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इन मशीनों को वेयरहाउस तक हाई सिक्योरिटी में पहुंचाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी वीवीपैट मशीनों का आना बाकी है। यह मशीनें 28 फरवरी के बाद पंचकूला हरियाणा से लाई जाएंगी। गौरतलब हो कि जिला सिरमौर में 563 मतदान केंद्र हैं।

हर मतदान केंद्र पर 1-1 मशीन इस्तेमाल की जानी है। जबकि बाकी मशीन रिजर्व में रखी जाती है। यहां आपको यह भी बताना जरूरी है कि बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट जुड़कर ही ईवीएम मशीन तैयार होती है। जानकारी के अनुसार इन पहुंचाई गई मशीनों की फर्स्ट लेवल की टेक्निकल चेकिंग भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा की जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च महीने में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इन मशीनों की तकनीकी खामियों को दूर किया जाएगा।

बरहाल, चुनावी वर्ष जारी है जहां राजनीतिक पार्टियां फिलहाल सुस्त रफ्तार में आगे बढ़ रही हैं तो वही प्रदेश का इलेक्शन डिपार्टमेंट रात-दिन चुनावी तैयारियों में जुट चुका है। देखना यह होगा कि बगैर किसी बड़े विरोध के यह ईवीएम मशीन इस बार कितनी कारगर साबित होगी। यहां आपको यह भी बता दे कि आगामी विधानसभा निर्वाचन एम3वीएम मशीनों के माध्यम से संपन्न करवाए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें