HNN/मंडी
अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने कहा कि मंडी जिले में 4 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हरियाली उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जतिन लाल ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यक्षेत्र में तमाम संबंधित विभागों के साथ हरियाली उत्सव मनाने संबंधी तैयारियां कराना सुनिश्चित बनाएं।
जिले की हर पंचायत स्तर पर करीब 200 पौधे रोपित कराना तय किया जाए। वन विभाग संबंधित विभागों को नर्सरी से नए पौधे उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेगा। इसके अतिरिक्त जिले में आयुष विभाग के जरिए स्कूलो में भी औषधीय पौधे रोपित कराए जाएं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही, वन विभाग को पहले ही चिन्हित स्थानों का चयन करके वहां पर गड्डों इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा। जिले में जो पौधे रोपित किए जाएं उनकी सुरक्षा हेतु बांस इत्यादि बाड़ी की उपयुक्त व्यवस्था की जाए। एडीसी ने कहा कि जिले की सभी पंचायतों में व्यापक मुहिम छेड़कर हर गांव में हरियाली उत्सव अभियान को सफल बनाने के लिए जन-जन को प्रेरित किया जाए।
जतिन लाल ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे उपमंडल, ब्लाॅक, पंचायत, वार्डस्तर पर हरियाली उत्सव के सफल कार्यान्वयन हेतु पीआरआई, युवा मंडल, महिला मंडल, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता, पंचायतीराज संस्था के प्रतिनिधी, एनसीसी, रेडक्राॅस सोसायटी स्वयं सेवक, स्कूली बच्चों समेत हर-नागरिक को प्रेरित करके उनकी सहभागिता सुनिश्चित बनाई जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





