जिला हमीरपुर में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में होगा, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे।
हमीरपुर
समारोह में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि पहले इस समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह को करनी थी, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के चलते अब यह जिम्मेदारी विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार निभाएंगे। 15 अगस्त को सुबह 11 बजे वे ध्वजारोहण करेंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियां शामिल होंगी। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
पूरी हो चुकी हैं तैयारियां
विधानसभा उपाध्यक्ष 14 अगस्त की शाम हमीरपुर पहुंचेंगे और समारोह के बाद दोपहर में नाहन रवाना होंगे। जिला स्तरीय परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल जारी है। मौसम खराब होने की स्थिति में भी कार्यक्रम सुचारू रूप से हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। संबंधित विभागों और नगर निगम को दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं। उपायुक्त ने हमीरपुरवासियों से समारोह में भाग लेकर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group