हमीरपुर में नाबालिग की क्रूरता का शिकार बनी रंजना के परिवार से मिलकर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने संवेदना व्यक्त की। मंत्री ने पीड़ित पति और दिव्यांग बेटे को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
हमीरपुर
पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह गुरुवार को सासन गांव पहुंचे, जहां उन्होंने रंजना की हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया। मंत्री ने दिव्यांग बेटे और रंजना के पति से मुलाकात की और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परिजनों की मांगों पर दिए त्वरित निर्देश
परिजनों ने मंत्री के समक्ष कई मांगें रखीं, जिन पर विक्रमादित्य सिंह ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उन्होंने मृतका के बेटे के स्कूल जाकर स्थिति का जायजा लिया और उसकी पढ़ाई-लिखाई व देखभाल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
पीड़ित पति को नजदीकी डिवीजन में तबादले के आदेश
मंत्री ने रंजना के पति, जो लोक निर्माण विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत हैं, को नजदीकी डिवीजन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांग बच्चे की देखभाल के लिए रोजाना की ड्यूटी से कुछ घंटे की छूट देने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
नशे के बढ़ते प्रभाव पर जताई चिंता
उन्होंने कहा कि नशे की वजह से प्रदेश में ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने हाल ही में नशे के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश से नशे को पूरी तरह समाप्त करना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





