लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर में 12 और 13 अक्तूबर को 8 घंटे बिजली बंद रहेगी, जानिए किन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 11 अक्तूबर 2025 at 3:13 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हमीरपुर

हमीरपुर शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को अगले दो दिन बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर ने बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत और पेड़ों की छंटाई के कारण यह कार्यक्रम तय किया है। कटौती सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक, यानी करीब 8 घंटे की होगी।

12 अक्तूबर को मट्टन फीडर क्षेत्र में कटौती
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 12 अक्तूबर को 11 केवी फीडर मट्टन हमीरपुर की मुरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस दौरान मट्टनसिद्ध, पंजाली, डुग्घा खुर्द, साई अस्पताल, शास्त्री कॉलोनी, पुराना एसडी स्कूल, दोसड़का, लाहलड़ी, बारल, दुगनेड़ी, कचरा संयंत्र, लाहड़, जसौर, प्रताप गली, अणु पंचायत घर, घनाल और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

13 अक्तूबर को अणु और कॉलेज क्षेत्र प्रभावित रहेंगे
13 अक्तूबर को लाइन और उपकरणों की मुरम्मत के चलते एनआईटी, रेडियो कॉलोनी, डिग्री कॉलेज, अणु, सामुदायिक भवन, ककरू, सिंदूरी माता मंदिर, खासग्रां और आसपास के इलाकों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

मौसम खराब रहा तो अगले दिन होगा कार्य
विद्युत उपमंडल-2 के सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि यदि 13 अक्तूबर को मौसम खराब रहा तो यह कार्य अगले दिन यानी 14 अक्तूबर को किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि में सहयोग करें और अपने जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]