HNN/हमीरपुर
हमीरपुर जिले के जाहू में शराब के नशे में एक दुकानदार ने बिलासपुर डिपो की दो एचआरटीसी बसों के पिछले शीशे तोड़ दिए। घटना रविवार रात को हुई जब बसें जाहू बस अड्डे में खड़ी थीं। सोमवार सुबह जब बस चालक और परिचालक बसों को रूट पर ले जाने लगे, तो उन्हें नुकसान की जानकारी मिली। इसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने मामले की जांच की और दोषी दुकानदार को पुलिस चौकी में बुलाया। दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ, जिसमें दुकानदार ने 60 हजार रुपये का भुगतान किया। इस समझौते के बाद दोनों बसें दोपहर 1:25 मिनट पर अपने रूट पर चल पाईं। जाहू पुलिस चौकी के प्रभारी फिरोज अख्तर ने कहा कि समझौते के कारण कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
इस घटना से बस सेवाओं पर भी असर पड़ा। दोनों बसें बिलासपुर से जाहू वाया परनाल कलरी और घुमारवीं से लदरौर वाया कोट-कंगरी रूट पर चलती हैं। घटना के बाद दोनों बसों के रूट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, समझौते के बाद बसें अपने निर्धारित समय पर चल पाईं।