धर्मशाला
हिमाचल दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री ने की योजनाओं की घोषणा, एक हजार रोगी मित्र नियुक्त होंगे
हिमाचल दिवस समारोह में ध्वजारोहण
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने धर्मशाला के पुलिस मैदान में जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में होने वाले व्यापक बदलावों की जानकारी दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नवीन योजनाओं की शुरुआत
स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लगभग एक हजार रोगी मित्रों की नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मोबाइल स्वास्थ्य वैन के माध्यम से घर पर ही चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी।
आचार्य चरक योजना का शुभारंभ
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘आचार्य चरक योजना’ के अंतर्गत सभी सरकारी आयुष अस्पतालों और औषधालयों में मरीजों को निःशुल्क जांच और आवश्यक दवाइयों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में होगा आधुनिक तकनीक का समावेश
सरकार द्वारा वर्ष 2025 में सभी मेडिकल कॉलेजों और 69 प्रमुख अस्पतालों में आधुनिक मशीनों की स्थापना के लिए 1730 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें डायलेसिस सेवाएं और बल्ड स्टोरेज यूनिट्स शामिल होंगी। इसके अलावा, शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी स्थापित की जाएगी।
सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत बच्चों को मिल रहा सहारा
मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के माध्यम से 6,000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ के रूप में अपनाया गया है। ये बच्चे विभिन्न शहरों और पर्यटन स्थलों का शैक्षणिक दौरा कर रहे हैं।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए मनरेगा दिहाड़ी और प्राकृतिक खेती उत्पादों के समर्थन मूल्य में वृद्धि कर रही है।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड भवानी पठानिया, उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, सीएम सलाहकार गोकुल बुटेल, पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी, चेयरमैन निशु मोंगरा, संजीव गांधी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एडीसी विनय कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group