Himachalnowऊना/वीरेंद्र बन्याल
उप-तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले स्वामी विवेकानंद स्कूल चौकीमन्यार में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शनिवार को बड़ी धूमधाम के साथ समापन हो गया। इस कार्यक्रम में 25 छात्र छात्रों ने प्रतिभाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय चौकीमन्यार के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य जगदीश धीमान ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद छात्रों ने सरस्वती वंदना स्वरबद्ध की। एनएसएस गीत पर प्रस्तुति के बाद छात्रों ने लघु नाटक के माध्यम से “बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ” के प्रति जागरूक किया।जिसकी सभी ने सराहना की। प्रधानाचार्य जगदीश धीमान ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है।इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है।
उन्होंने स्वयंसेवको द्वारा शिविर के माध्यम से किए गए उत्कृष्ट कार्य और अनुशासन की भरपूर प्रशंसा की। सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने अलग-अलग जगह जाकर सफाई अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया, तो वहीं पर कई दूसरे सामाजिक कार्य करके एक अनोखी मिसाल पेश की। प्रधानाचार्या जगदीश धीमान ने बच्चों के संस्कारों को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि हमारे पास बच्चों को देने के लिए मोबाइल और पॉकेट मनी तो है, लेकिन टाइम नहीं है। उनकी डिमांड तो पूरी कर देते हैं उन्हें मोरल नहीं दे पाते हैं। तमीज और संस्कार दौलत से नहीं आते यह बच्चों को सिखाए जाते हैं।बच्चे तो कच्चे घड़े की तरह होते हैं जैसा ढालोगे वैसा ढल जाएंगे। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्य जगदीश धीमान ने कैंप के बच्चों की भरपूर सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बतौर मुख्य अतिथि डॉ राम सिंह ने स्वयंसेवियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को भी ग्रहण करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एनएसएस के जरिए छात्रों में सहानुभूति, करुणा और सामाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की भावना पैदा की जाती है। एनएसएस प्रभारी अंजलि भारद्वाज ने सात दिन तक चली गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉक्टर राम सिंह एवं स्कूल प्रधानाचार्य जगदीश धीमान ने एनएसएस के सभी स्वयंसेवियों को समृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्म्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ राम सिंह ने स्वयंसेवियों के प्रयासों की सराहना की और सामाजिक कार्यों में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर बल दिया। इस मौके पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिस विजय कुमार, अध्यापिका ज्योति धीमान, रेखा शर्मा, अनीता,रितु,सुमिता, ज्योति शर्मा, अनु,उषा, सपना एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।