HNN / संगड़ाह
देवभूमि क्षत्रिय संगठन की बैठक उपमंडल संगड़ाह मे प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर की अध्यक्षता में देवना में संपन्न हुई। इस दौरान आयोजित जनसभा में रुमित ठाकुर ने कहा कि सरकार स्वर्ण आयोग बनाने के लिए तारीख पर तारीख दे रही है। उन्होने चेताया कि यदि स्वर्ण आयोग का गठन न हुआ तो 2022 के चुनाव में सवर्ण समाज प्रदेश सरकार के नेताओं का खुल कर विरोध करेगा।
उन्होने कहा कि हर क्षेत्र मे स्वर्णों का आर्थिक व सामाजिक उत्पीड़न हो रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाएगा। रुमित ने बताया कि संगठन पंचायत स्तर पर मजबूत किया जा रहा है, ताकि हर एक घर को स्वर्ण आयोग गठन के इस अभियान के साथ जोड़ा जा सके। इस मौके पर स्वर्ण सभा पदाधिकारी प्रति ठाकुर, आजिंद्र पुंडीर, चंद्रदेव पुंडीर, राजेश ठाकुर, सतीश कमल व ज्योति पुंडीर आदि मौजूद रहे।