लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए 28 जनवरी को बैठक, बिलासपुर में बोले उपायुक्त राहुल कुमार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बिलासपुर में आयोजित सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त ने पूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्तर पर इन मुद्दों पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा।

बिलासपुर

सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर प्रशासन का आश्वासन

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से जिला भाषा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित 10वें सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त राहुल कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 28 जनवरी को विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

देश की अमूल्य धरोहर हैं पूर्व सैनिक

उपायुक्त ने कहा कि सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस का उद्देश्य देश की तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त हुए वीर सैनिकों के त्याग, बलिदान और अनुशासन को सम्मान देना है। पूर्व सैनिकों ने देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है और उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।

मांगों पर प्राथमिकता से कार्रवाई का भरोसा

पूर्व सैनिकों की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए उपायुक्त ने कहा कि शहीद स्मारक बिलासपुर में शेड निर्माण तथा मुख्य सड़क से ईसीएचएस वाया सीएसडी कैंटीन तक जाने वाले संपर्क मार्ग के सुधार कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित भी किया। इससे पहले जिला सैनिक कल्याण विभाग की ओर से कैप्टन रमेश शर्मा ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की, जो पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिजनों के हित में चलाई जा रही हैं।

बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रहे मौजूद

कार्यक्रम में ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जे.एस. वर्मा वीएसएम, कर्नल राजेंद्र सिंह, कैप्टन अमरनाथ सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां और उनके परिजन उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]