लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वरोजगार का नया आयाम : चंबा में 35 महिलाओं ने सीखा आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण

Published ByHNN Desk Nahan Date Nov 26, 2024

Himachalnow / Chamba

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) चंबा में आर्टिफिशियल ज्वेलरी प्रशिक्षण संपन्न।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), चंबा में दिनांक 13 नवंबर 2024 को आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में कुल 35 महिलाओं ने भाग लिया, जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य थीं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान किया गया।समापन समारोह के दौरान, RSETI के निदेशक मनीष कुमार रजक ने सभी प्रशिक्षुओं को स्मृति चिह्न प्रदान किए और उन्हें कड़ी मेहनत व लगन के साथ अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने महिलाओं को उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को अतिथि संकाय कुमारी दीपावली शर्मा द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल ज्वेलरी के विभिन्न पहलुओं और इसे स्वरोजगार के अवसरों में कैसे बदल सकते हैं, इस पर प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने न केवल ज्वेलरी निर्माण की कला सीखी, बल्कि स्वरोजगार को सफलतापूर्वक शुरू करने के लिए आवश्यक तकनीकी और व्यावसायिक ज्ञान भी प्राप्त किया।समापन अवसर पर निदेशक मनीष कुमार रजक ने बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, और अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने इन योजनाओं के लाभों को समझाते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में इनका उपयोग करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के समापन पर निदेशक और स्टाफ के साथ-साथ सभी महिलाएं उपस्थित रहीं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841