लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वच्छ भारत 2.0 अभियान का समापन, 45 स्वयंसेवियों ने लिया भाग

PRIYANKA THAKUR | 1 नवंबर 2022 at 12:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / बिलासपुर

जनभागीदारी की भावना के साथ नेहरू युवा केंद्र, बिलासपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष मे स्वछता अभियान चलाया गया। इसी के साथ स्वच्छ भारत 2.0 अभियान का भी समापन कर दिया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के लगभग 45 स्वयंसेवियों ने भाग लिया तथा रौड़ा सेक्टर से लक्ष्मीनारायण मंदिर तक स्वच्छता रैली निकाली।

नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर की ज़िला युवा अधिकारी प्रियंका राणा ने बताया कि अपशिष्ट कचरा संग्रह तथा उसका निस्तारण इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर नगर के मुख्य स्थान, पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान, बस स्टैंड/रेलवे स्टेशन एवं उनके आसपास के स्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग, ऐतिहासिक एवं धरोहर भवन, धार्मिक स्थल व उनके आसपास के स्थान, अस्पताल और जल स्रोत, इत्यादि की सफाई की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह कार्यक्रम 01 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2022 तक देश के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों और घरों की सफाई के उद्देश्य से चलाया गया था जिसमें समाज के सभी वर्गों, पीआरआई और गैर-सरकारी संगठनों/सिविल सोसायटी संगठनों सहित सरकारी संगठनों ने बढ़- चढ़कर अपनी भागीदारी दी। इस कार्यक्रम के तहत एक महीने में नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के सौजन्य से युवक मंडलों द्वारा लगभग 130 गतिविधियां की गई, जिसमें तक़रीबन 4 हज़ार किलो कचरा इकट्ठा किया गया है।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]