हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस एवं ज़िला रेडक्रॉस शाखा सोलन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छावशा में एक दिवसीय ‘प्राथमिक उपचार’ प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें जूनियर रेडक्रॉस ग्रुप के 81 छात्रों ने भाग लिया और स्वास्थ्य एवं सेवा से जुड़ी महत्वपूर्ण तकनीकें सीखीं।
सोलन
जूनियर रेडक्रॉस का उद्देश्य
राज्य रेडक्रॉस जूनियर के समन्वयक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि यह शाखा 12 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए बनाई गई है। इसका उद्देश्य सेवा, स्वास्थ्य और मित्रता की भावना को विकसित करना है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि रेडक्रॉस की गतिविधियों से जुड़कर समाज सेवा में योगदान दें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राथमिक उपचार पर व्यवहारिक प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर डॉ. किमी सूद ने हड्डी टूटने पर प्राथमिक उपचार, पट्टी बांधने और सीपीआर जैसी तकनीकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। छात्रों और शिक्षकों ने इन तकनीकों का अभ्यास कर सीखा।
आपातकालीन स्थिति से निपटने की जानकारी
उप अग्निशमन अधिकारी केवल जीत तंवर और टीम ने छात्रों को आपातकालीन परिस्थिति में घायल व्यक्तियों को सुरक्षित तरीके से अस्पताल तक ले जाने की तकनीकें सिखाईं।
प्रतिनिधियों की भागीदारी
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य रितु, राज्य रेडक्रॉस पैटर्न लेख राज कौशिश, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





