लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोलन पारंपरिक संस्कृति संवर्धन सोसायटी की बैठक आयोजित

Published ByAnkita Date Apr 30, 2023

HNN/ सोलन

सोलन पारंपरिक संस्कृति संवर्धन सोसायटी के विभिन्न मुद्दों पर उपायुक्त सोलन एवं सोलन कला मंच समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में सोलन स्थित कला केन्द्र कोठो में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कला केन्द्र के ऑडटाॅरीअम, सभागार, सम्मेलन कक्ष, विश्राम गृह, सदन के किराए के बारे में, कला केन्द्र में आर्ट गैलरी म्यूजियम को विकसित करने बारे चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त बैठक में कला केन्द्र के रखरखाव बारे भी विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त ने इस अवसर पर कला केन्द्र कोठो का निरीक्षण किया। कला केन्द्र की सुदंरता बढ़ाने बारे तथा रखरखाव बारे उचित दिशा-निर्देश भी दिए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841