HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों से गुलजार है। शनिवार के बाद रविवार को भी हिल्स क्वीन शिमला सहित पर्यटन नगरी मनाली, डलहौजी, कसौली, खजियार, चायल, धर्मशाला समेत प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों में सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।
रविवार को भी बाहरी राज्यों चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और पंजाब से भारी तादाद में सैलानी हिल्स क्वीन शिमला सहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में पहुंचे। यहां पहुंचकर सैलानी सुहावने मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं। प्रदेश में बढ़ रही सैलानियों की आवाजाही से पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी भी काफी खुश हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
होटलों में ऑक्युपेंसी भी 80 फ़ीसदी से ज्यादा चली हुई है तथा अधिकतर होटल फुल है। वहीं आगामी दिनों के लिए भी सैलानी एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं ऐसे में होटल कारोबारियों को आगामी दिनों में भी कारोबार के अच्छे चलने की उम्मीद है। पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group