HNN/ काला अंब
रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सैनवाला पंचायत में बारिश का जमकर कहर बरपा। भारी वर्षा पात के बाद सैलानी नदी के साथ लगती खड्ड ने जमकर तांडव मचाया। इस खड्ड की बाढ़ की चपेट में राणा जी फूड इंडस्ट्री फिर से आ गई है।
बता दें कि किसी फूड इंडस्ट्री में करीब 20 दिन पहले 5 से 6 फुट पानी इसी तरह भर गया था। फैक्ट्री को पहले ही करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका था, यही नहीं फैक्ट्री का तमाम उत्पादन भी बंद हो गया था। अब फिर से हुई भारी बारिश की तबाही के बाद इस फंड ने राणा जी फूड इंडस्ट्री को पूरी तरह से तबाह कर डाला है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फैक्ट्री के प्रबंधक निदेशक करण राणा ने बताया कि फैक्ट्री की सुरक्षा को लेकर फिर से वहां दीवार खड़ी कर दी गई थी। फैक्ट्री को फिर से चलने योग्य बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च हो चुका था। नगर प्रशासन द्वारा खड्ड के पानी से सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए थे।
उन्होंने बताया कि आज हुई भारी बारिश के बाद जहां चैन वाला से आगे बर्मा पापड़ी की और तमाम यातायात रुक गया वहीं फैक्ट्री में 7 से 8 फुट पानी भर गया। फैक्ट्री की रही सही सांस भी अब पूरी तरह टूटती हुई नजर आ रही है।
वहीं जानकारी यह भी मिली है कि आज इसी क्षेत्र में बादल फटने जैसे हालात पैदा हुए। भारी बारिश का पानी ना केवल इस शक्ति के लिए तबाही का बड़ा कारण बना बल्कि गांव के आसपास भी काफी जमीनी नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




