सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की देखरेख में सैकड़ो लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
HNN/ कालाअंब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश में सेवा पखवाडा चल रहा है। इस कड़ी में आज जिला सिरमौर के काला अंब में मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डॉ. राजीव बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा द्वारा किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बता दें आयोजन एवं व्यवस्थाऐं भाजपा मंडल नाहन व ग्राम केन्द्र काला अंब द्वारा की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व सभी माननीय श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। महार्षि मार्कण्डेय मेडिकल कॉलेज के 30 चिकित्सकों का एक दल काला अंब पहुंचा। इन चिकित्सकों ने इलाके के लोगों को इलाज किया व सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करें।

आज तक प्रदेश में 35 रक्त दान शिविर लगाए जा चुके हैं यह रक्त दान शिविर 30 सितम्बर 2023 तक जारी रहेंगे।इस मौके पर डॉ. बिन्दल ने कहा कि काला अंब बडा औद्योगिक क्षेत्र है। इस क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का बड़ा प्रयास पूर्व भाजपा सरकार में किया गया।

मोगीनन्द से नागल सुकेती के लिए मारकण्डेय नदी पर 11 करोड़ रुपये का पुल लगाया जा रहा है। सुकेती से खजूरना तक 11 करोड़ रुपये की सडक से जोड़ा गया, 15 करोड़ रुपये विभिन्न सडकों के निर्माण के लिए दिया गया। काला अंब, त्रिलोकपुर, सिवरेज के लिए 35 करोड़ रुपये दिए गए, राजकीय सीनियर सेकेंडरी, स्कूल मोगीनन्द के लिए 2 करोड़ रुपये साईंस लैब व 70 लाख रुपये भवन निर्माण के लिए दिए।
उन्होंने कहा कि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल काला अंब में 70 लाख रुपये का नया भवन बनाकर दिया। 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ई.एस.आई अस्पताल भाजपा की देन है।
डॉ. बिन्दल ने कहा कि जनता की मांग पर जनता की सुविधा के लिए सब तहसील खोली वह चल रही थी, पटवार सर्कल नागल-सुकेती, पटवार सर्कल पालियों, पटवार सर्कल, आमवाला सेनवाला, पटवार सर्कल जोहडों, पटवार सर्कल विक्रमबाग-देवनी खोला गया व पी.एच.सी त्रिलोकपुर खोली गई जिसे कांग्रेस सरकार ने व स्थानीय विधायक ने जनता को धोखा देते हुए बंद करवा दिया और क्यों बंद करवाया केवल इसलिए की भाजपा ने यह सब संस्थान खोले है।
इलाके में लगे सभी शिलान्यास एवं उद्घाटनों के पत्थरों को तोड़ने का सिलसिला जारी है। डॉ. बिन्दल ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री लोकभवन में आज यह मेडिकल कैंप लगाया गया है वह शानदार भवन हमारे द्वारा बनाया गया। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इसे ताला लगाकर बंद कर दिया और सड़ने के लिए छोड दिया।
कल जब उपायुक्त सिरमौर से इजाजत लेकर खोला गया तो यह भूतिया बंगला बन चुका था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे बडी मेहनत ओर अपने खर्च पर चालू हालात में किया। बिंदल ने कहा कि बनी हुई चीजों को समाप्त करने में कांग्रेस पार्टी जुटी हुई है। काला अंब में सब तरफ गंदगी के ढेर लगे हैं धूल का साम्राज्य है कोई खैर खबर लेने वाला नहीं है। केवल 10 महीने में कांग्रेस सरकार का दिवाला पिट गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




