लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्य योजना बनाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजने के निर्देश

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 20 अप्रैल 2025 at 4:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चंबा

आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिए निर्देश, जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर दिया जोर

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को चंबा के बचत भवन में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सांसद हर्ष महाजन, विधायक नीरज नैय्यर, डॉ. हंसराज, डॉ. जनक राज, डॉ. राजीव भारद्वाज और डीएस ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की योजना तैयार करने के निर्देश

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की जाए और उसे राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेश और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों में बेहतर परिणाम लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए।

जल संरक्षण और ग्रामीण विकास पर जोर

जगत प्रकाश नड्डा ने जल संरक्षण से संबंधित कार्यों के लिए ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग और स्थानीय समुदाय के बीच तालमेल को आवश्यक बताया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और आगामी दिशा-निर्देश भी जारी किए।

राष्ट्रीय उच्च मार्गों और मेडिकल कॉलेज निर्माण पर चर्चा

बैठक में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन के चरण दो और तीन के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए, द्रमण-सिहुंता-चंबा-तीसा-पांगी मार्ग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 से संबंधित परियोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

जनप्रतिनिधियों ने रखे अपने सुझाव

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई सुझाव दिए। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आकांक्षी जिला कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी साझा की और बताया कि 49 मानकों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]