HNN/कुल्लू
जिला कुल्लू में आयोजित मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की दूसरी त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आशुतोष गर्ग द्वारा की गई है। बैठक में उन्होंने कहा कि बाल आश्रम कलैहली में कुल आठ बच्चे हैं। सुख आश्रय योजना के अंतर्गत बाल आश्रम में गुणात्मक सुधार किए जा रहे हैं। जिसमें बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर, बेड बॉक्स, स्टडी टेबल, टेबल लैंप, अलमारी की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रवेश के समय में बच्चे का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा और उसका चिकित्सा रिकाॅर्ड रखा जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न स्रोत व्यक्तियों की ओर से बच्चों को परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाल आश्रम में बच्चों के आवर्ती जमा खाते खोले गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की परियोजना निदेशक डॉ. जयबंती ठाकुर, जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. नरेश उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





