लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सुंदरनगर में एसडीएम गिरीश सुमरा ने संभाला कार्यभार

Ankita |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
28 अप्रैल, 2023 at 1:32 pm

HNN/ मंडी

जिला मंडी के सुंदरनगर के नए एसडीएम गिरीश सुमरा ने कार्यभार संभाला है। बता दें गिरीश सुमरा 2022 बैच के एचएएस अधिकारी है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए।

इस बारे आम जनता से लेकरअधिकारियों और नेताओं से भी बात करेंगे। इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद शर्मा ने नए एसडीएम का स्वागत किया। इसके अलावा उन्हें शहर के विकास कार्यो और समस्यायों से भी अवगत करवाया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841