मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
मंडी/बल्ह (नेरचौक)
गश्त के दौरान सामने आया संदिग्ध वाहन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
19 जनवरी 2026 को पुलिस थाना बल्ह की टीम मेडिकल कॉलेज कॉलोनी नेरचौक के पास नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान एक वाहन की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिस पर पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की।
कार से बरामद हुआ मादक पदार्थ
तलाशी के दौरान पुलिस ने कार के भीतर छिपाकर रखा गया 74.80 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया। बरामदगी के बाद वाहन चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल मोमिन (31) निवासी सुंदरनगर, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस थाना बल्ह में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ड्रग नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी मादक पदार्थ कहां से लाया था और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की गहनता से जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





