लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, गांव का ही रहने वाला निकला आरोपी

PRIYANKA THAKUR | 12 जनवरी 2023 at 3:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिलाई

जिला सिरमौर में भी अब महिलाएं और छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। एक बार फिर यहां मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस थाना शिलाई में पीड़ित बच्ची के परिजनों ने एक नाबालिग युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के बाद नाबालिग युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 8 साल की मासूम देर शाम अपने गांव में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी।

इसी दौरान गांव का एक 17 वर्षीय नाबालिग वहां आया और मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और इस वारदात को अंजाम दिया। जब मासूम रोते हुए अपने घर आई तो परिजन बच्ची को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। उन्होंने देखा कि बच्ची घबराई हुई थी। जब मां द्वारा बच्ची से पूछा गया तो उसने अपने साथ गई पूरी वारदात उन्हें बताई। यह सुनते ही परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई और वह मासूम को तुरंत अस्पताल ले गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मासूम बच्ची और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग युवक को हिरासत में लिया है। उधर, पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें