लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लोक नृत्य प्रतियोगिता में आसरा संस्था जालग फिर बनी राज्य विजेता

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 6 फ़रवरी 2025 at 3:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

आसरा व चूड़ेश्वर के कलाकारों ने 22वीं बार जीती लोकनृत्य प्रतियोगिता

आसरा संस्था ने सिरमौरी संस्कृति का बढ़ाया मान

अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार डॉ. जोगेंद्र हाब्बी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि आसरा संस्था के कलाकारों ने भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त कर सिरमौरी संस्कृति का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में आसरा संस्था ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया। दूसरे चरण की प्रतियोगिता में आसरा संस्था जालग, सिरमौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सूर्या सांस्कृतिक दल बनोगी, कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहा और वंशिका सांस्कृतिक मंच, कांगड़ा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि और निर्णायक मंडल

लोक नृत्य प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरैक थे, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाषा एवं संस्कृति विभाग के कार्यवाहक निदेशक दिव्यांशु सिंघल रहे।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पद्मश्री विद्यानंद सरैक, डॉ. रामस्वरूप शांडिल, डॉ. सूरत ठाकुर, डॉ. हुक्कम शर्मा तथा सहायक निदेशक बिहारी लाल शर्मा शामिल थे। इस मौके पर उपनिदेशक अल्का कैंथला, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा व दीपा शर्मा भी उपस्थित रहे।

डॉ. जोगेंद्र हाब्बी के नेतृत्व में ऐतिहासिक उपलब्धि

डॉ. जोगेंद्र हाब्बी के नेतृत्व और निर्देशन में वर्ष 2002 से अब तक आसरा संस्था और चूड़ेश्वर मंडल के कलाकारों ने 22वीं बार लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पहले ये कलाकार ग्यारह बार जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुके हैं और 11वीं बार राज्य विजेता बनकर जिले का नाम रोशन किया है।

गेयटी थिएटर शिमला में हुआ भव्य प्रदर्शन

राज्य स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शिमला के गेयटी थिएटर में किया गया, जहां आसरा सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आसरा सांस्कृतिक दल के कलाकारों में लोक गायक धर्मपाल चौहान, रामलाल वर्मा, बिमला चौहान, सुनील, लोक वादक सोहनलाल, देवीराम, संदीप, मुकेश, चिरंजी, और लोक नर्तक गोपाल, चमन, अमीचंद, दिनेश, मनमोहन, सरोज, अनु, आरती, पायल व प्रिया आदि शामिल रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें