Himachalnow / बिलासपुर
सड़क, सिंचाई, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बड़ा सुधार
एक दिवसीय दौरे में करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 8 फरवरी को नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान 127.09 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से सड़क, सिंचाई, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं और शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा।
25.76 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई परियोजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री 25.76 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई आठ प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें शामिल हैं:
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, नम्होल में अतिरिक्त आवासीय सुविधा का निर्माण जिसकी लागत 2 करोड़ 54 लाख रुपये है।
डोलरा से बाग मेहला संपर्क सड़क की मेटलिंग एवं टायरिंग (0/00 से 3/810 कि.मी.) के लिए 3 करोड़ 69 लाख 11 हजार रुपये खर्च किए गए हैं।
गांव घोरी से सायर तक नई संपर्क सड़क (0/00 से 2/800 कि.मी.) को 2 करोड़ 84 लाख 93 हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
गलवा से चलेला संपर्क सड़क (0/0 से 4/765 कि.मी.) के निर्माण पर 4 करोड़ 92 लाख 12 हजार रुपये खर्च किए गए हैं।
देऊठ लगघाट-जमली सड़क का उन्नयन (8/0 से 13/180 कि.मी.) 5 करोड़ 25 लाख 21 हजार रुपये की लागत से किया गया है।
ग्राम पंचायत नकराना एवं आसपास के गांवों को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति योजना के लिए 3 करोड़ 1 लाख 9 हजार रुपये की राशि व्यय की गई है।
स्वारघाट में नवीन पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए 49 लाख 9 हजार रुपये खर्च किए गए हैं।
श्री नैना देवी जी बस स्टैंड पर आगमन कक्ष के निर्माण पर 3 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।
101.34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
मुख्यमंत्री 101.34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पांच महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें शामिल हैं:
सरकारी महाविद्यालय जुर्खला में बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए 8 करोड़ 95 लाख 77 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।
नवगांव-बेरी सड़क (एमडीआर-34) का सुधार एवं उन्नयन (0/00 से 37/00 कि.मी.) केंद्र सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत 79 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
श्री नैना देवी जी नगर के सीवरेज सिस्टम का उन्नयन 3 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
मलोठी समोग उठाऊ सिंचाई योजना का पुनः मॉडलिंग (CCA: 154.24 हेक्टेयर) के लिए 5 करोड़ 43 लाख 49 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है।
मजारी फीडर सिंचाई योजना के सुधार कार्य (CCA: 166 हेक्टेयर) पर 4 करोड़ 60 लाख 3 हजार रुपये की लागत आएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group