जिला सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों में 26 जनवरी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ अभियान के अंतर्गत आंकड़ों के सत्यापन के लिए आयोजित की जा रही है।
सिरमौर/नाहन
26 जनवरी को होगा विशेष ग्राम सभा आयोजन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि जिला सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों में 26 जनवरी 2026 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ अभियान के तहत एकत्र किए गए आंकड़ों का सत्यापन करना है।
खंड विकास अधिकारियों को दिए निर्देश
उपायुक्त ने सहायक आयुक्त (विकास) तथा सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों की सभी ग्राम पंचायतों में इस विशेष ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि आंकड़ों की सत्यता और पारदर्शिता बनी रहे।
ग्रामीण सहभागिता पर रहेगा जोर
प्रशासन का उद्देश्य है कि ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए, जिससे गांवों से संबंधित सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक जानकारी का सही और प्रमाणिक संकलन किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





