चिट्टा के खिलाफ विशेष ग्राम सभा, महिला शक्ति को बनाया गया अभियान की रीढ़
नाहन
विशेष ग्राम सभा का आयोजन
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे चिट्टा नशे के खिलाफ अभियान के तहत जिला सिरमौर की सेन वाला पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह ग्राम सभा नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित हुई, जिसमें पंचायत की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशे के खिलाफ कड़ा संदेश
सभा को संबोधित करते हुए संदीपक तोमर ने कहा कि केमिकल नशा हथियारबंद उग्रवाद से भी अधिक खतरनाक है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा बेचने वाला व्यक्ति समाज का हिस्सा नहीं हो सकता, बल्कि वह समाज का दुश्मन है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि पंचायत क्षेत्र या आसपास कहीं भी चिट्टा या अन्य नशे का कारोबार नजर आए तो उसकी तुरंत सूचना दी जाए।
महिला शक्ति को बताया सबसे बड़ी ताकत
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में महिला शक्ति सबसे बड़ी ताकत है, जो इस सामाजिक आतंक को जड़ से समाप्त कर सकती है।
संवेदनशीलता और सहयोग पर जोर
नशा निवारण कमेटी के अध्यक्ष और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेन वाला के प्रिंसिपल अयूब खान ने कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ समाज को आक्रामक रुख अपनाना होगा, जबकि नशे की गिरफ्त में आए युवाओं के साथ संवेदनशीलता और सहयोग जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जो नशे में फंसे हैं, वे अपराधी नहीं बल्कि उपचार और सहयोग के पात्र हैं, और समाज की जिम्मेदारी है कि उन्हें इस विनाशकारी दलदल से बाहर निकाला जाए।
सर्वसम्मति से लिया गया संकल्प
विशेष ग्राम सभा में उप-प्रधान संजीव कुमार, सचिव विमला शर्मा, वार्ड मेंबर कविता सुमन, लता धनी देवी, नरेंद्र सहित पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
सभा में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त सामाजिक मोर्चा खोला जाएगा और सेन वाला पंचायत को नशा-मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





