HNN / शिलाई
जिला सिरमौर में विजिलेंस की टीम ने पंचायत प्रधान को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है। मामला शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बेला का है, जहां प्रधान भगत सिंह गांव के एक व्यक्ति से उसके द्वारा करवाए गए विकास कार्य की पेमेंट जो पंचायत में लंबित थी उसकी एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलेंस की टीम को दी। विजिलेंस की टीम ने शिकायतकर्ता की सूचना के आधार पर जाल बिछाया और पंचायत प्रधान को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। मामले की पुष्टि करते हुए स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि पंचायत प्रधान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group