लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

सिरमौर में 15 दिसम्बर तक करवाएं गेहूं व जौ की फसल का बीमा, किसानों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 5 दिसंबर 2025 at 1:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सिरमौर जिला में रबी सीजन की फसलों का बीमा 15 दिसम्बर तक किया जाएगा। कृषि विभाग ने किसानों को प्रीमियम, बीमित राशि और प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी जारी की है।

नाहन

बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, किसानों को समय पर आवेदन की अपील
कृषि उपनिदेशक राजकुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025-26 के अंतर्गत रबी मौसम में गेहूं और जौ की फसलों का बीमा 15 दिसम्बर तक करवाया जा सकता है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि प्राकृतिक आपदाओं से फसल क्षति के जोखिम को देखते हुए समय पर बीमा अवश्य करवा लें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गेंहूं व जौ के लिए निर्धारित प्रीमियम व बीमित राशि
योजना के अनुसार गेहूं की फसल का प्रीमियम 900 रुपये प्रति हेक्टेयर या 72 रुपये प्रति बीघा तथा जौ की फसल का प्रीमियम 750 रुपये प्रति हेक्टेयर या 60 रुपये प्रति बीघा रखा गया है।
गेहूं के लिए कुल बीमित राशि 60,000 रुपये प्रति हेक्टेयर और जौ के लिए 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है।

जिला सिरमौर में एआईसी कंपनी चयनित, किसानों को दिए संपर्क नंबर
बीमा प्रक्रिया के लिए कृषि बीमा कंपनी (AIC) को अधिकृत किया गया है। अधिक जानकारी के लिए किसान निम्नलिखित नंबरों पर कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं:

  • नाहन: 9816640065
  • पच्छाद: 9459815765
  • रेणुका व शिलाई: 8629808485
  • पांवटा साहिब: 8219282290

ऋणी किसानों का बीमा स्वतः, गैर-ऋणी किसान पोर्टल या बैंक से करवाएं आवेदन
राजकुमार ने बताया कि जिन किसानों ने बैंक ऋण लिया है, उनका बीमा स्वतः ही हो जाएगा। यदि कोई ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता है तो उसे बैंक में लिखित घोषणा देनी होगी।
वहीं, गैर-ऋणी किसान नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस पोर्टल, बैंकों, या लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, भूमि दस्तावेज और फसल प्रमाण पत्र आवश्यक हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]