HNN / पच्छाद
हिमाचल प्रदेश सहित जिला सिरमौर में रविवार को हुई भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि ने फसलों को काफी नुक्सान पहुंचाया। जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल में भारी ओलावृष्टि से टमाटर, मटर व लहसुन की फसल को काफी नुक्सान हुआ है। रविवार दोपहर को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में करीब आधे घंटे तक भारी ओलावृष्टि हुई ।
जानकारी के अनुसार लोगों के घरों के बाहर रखे गमले तथा गाड़ियों के शीशे भी टूटने के समाचार मिले हैं। इसके साथ ही जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में सीजन का पहला हिमपात हुआ। देर शाम तक भी बर्फबारी का क्रम जारी था। चूड़धार मे हिमपात से संगड़ाह व सिरमौर के अन्य हिस्सों मे भी कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है।
बर्फबारी से मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने श्रद्धालुओं व ट्रकर्स से अब चूड़धार की यात्रा न करने की अपील की है।