बर्फ से बंद संगड़ाह की चारों सड़कें कल तक होंगी बहाल, 10 जेसीबी से तेज़ी से हटाई जा रही बर्फ
भारी हिमपात के बाद संगड़ाह क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है, हालांकि प्रशासन ने सड़कों की बहाली को लेकर राहत भरी जानकारी दी है।
संगड़ाह
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चार मुख्य सड़कें बर्फ से पूरी तरह रहीं बंद
सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह में भारी बर्फबारी के चलते संगड़ाह–गत्ताधार, संगड़ाह–हरिपुरधार, हरिपुरधार–नौहराधार और संगड़ाह–राजगढ़ सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गए, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था ठप हो गई। बर्फ जमने से जगह-जगह फिसलन बढ़ गई और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है।
कल तक छोटी गाड़ियों की आवाजाही बहाल करने का लक्ष्य
एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बर्फ हटाने के कार्य का निरीक्षण करते हुए बताया कि कार्य युद्धस्तर पर जारी है और कल तक चारों मुख्य सड़कों पर छोटी गाड़ियों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी।
10 जेसीबी मशीनों से लगातार बर्फ हटाने का कार्य
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राम सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि बर्फ हटाने के लिए 10 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं, जो लगातार कार्य कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द सड़कें बहाल की जा सकें।
बिजली आपूर्ति भी रही बाधित
भारी बर्फबारी के कारण बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित रही। गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक लगभग 12 घंटे बिजली गुल रही, इसके बाद भी डेढ़ दर्जन के करीब अघोषित बिजली कट लग चुके हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
अस्पताल में जनरेटर न होने से बढ़ी मुश्किलें
संगड़ाह अस्पताल में जनरेटर और इनवर्टर की सुविधा न होने के कारण मरीजों को बर्फीली ठंड में उपचार करवाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच अस्पताल में एक महिला का सुरक्षित प्रसव भी कराया गया।
पर्यटकों को रोका, पैदल पहुंचे पार्क तक
फिसलन और हादसों की आशंका को देखते हुए संगड़ाह पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी बैरिकेडिंग कर पर्यटकों के वाहनों को रोक दिया। हालांकि कई पर्यटक बर्फ देखने के लिए महाविद्यालय और किंकरी देवी पार्क की ओर पैदल जाते नजर आए।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से बर्फीली सड़कों पर वाहन न चलाएं और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





