लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में दर्दनाक हादसा- बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 वर्षीय युवक की मौत

SAPNA THAKUR | 10 जनवरी 2023 at 7:45 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौत हो गई है। हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए शिलाई अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु युवक की जान नहीं बच सकी।

वहीं, युवक की मौत से क्षेत्र में माहौल भी गमगीन हो गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 30 वर्षीय गुड्डू पुत्र बिशन सिंह निवासी बागना तहसील शिलाई सोमवार देर शाम को बोलेरो गाड़ी (HP 85- 5007) में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वाहन बेला-बागना लिंक रोड पर बागना के पास पहुंचा तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिस कारण बोलेरो सड़क से लुढ़ककर गहरी खाई में जा गिरी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और युवक की मौत हो गई। पंचायत के उपप्रधान वीरेंद्र बिरसांटा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से गांव के एक युवक की मौत हुई है जिससे माघी त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें