Himachalnow / बिलासपुर
फॉरेंसिक टीम ने की जांच, नशे की आशंका के संकेत
युवक की पहचान और घटनास्थल की स्थिति
हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में पंजाब के एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक की पहचान सरनदीप सिंह (22) पुत्र जगजीत सिंह, तहसील दसूहा, होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, युवक के साथ मौजूद उसका साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने किया घटनास्थल का मुआयना
घटना की सूचना मिलते ही घुमारवीं पुलिस मौके पर पहुंची और गेस्ट हाउस के उस कमरे को सीज कर दिया, जहां युवक मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। देर शाम फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के दौरान पुलिस को कमरे की बालकनी में अधजले फॉइल पेपर मिले, जिससे संदेह जताया जा रहा है कि युवकों ने कोई नशा किया हो। हालांकि, इस बारे में स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी।
दो दिन पहले लिया था गेस्ट हाउस में कमरा
मिली जानकारी के अनुसार, लगभग दो दिन पहले पंजाब के इस युवक ने घुमारवीं के एक निजी गेस्ट हाउस में कमरा बुक करवाया था। बुधवार सुबह जब गेस्ट हाउस का दरवाजा खुला पाया गया, तो अंदर युवक अचेत अवस्था में पड़ा था। गेस्ट हाउस के मालिक ने तुरंत इसकी सूचना घुमारवीं पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज से तलाश हो रही है फरार साथी की
घटना की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं। हालांकि, पुलिस आसपास के अन्य भवनों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि युवक के साथ आए दूसरे व्यक्ति की पहचान हो सके। बताया जा रहा है कि फरार युवक हमीरपुर जिले के भोरंज क्षेत्र का रहने वाला है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि बालकनी में अधजले फॉइल पेपर मिले हैं, जिससे किसी नशे के सेवन की आशंका जताई जा रही है। पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group