सिरमौर।
फौजी भाई की याद में हुई भावनात्मक विदाई
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरी क्षेत्र के भोज के भरली गांव में हाल ही में एक ऐसा विवाह समारोह हुआ, जिसने पूरे गांव को भावुक कर दिया। यह शादी शहीद आशीष कुमार की बहन की थी — वह फौजी जो अगस्त 2024 में अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट 2024 के दौरान देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ था। बहन की विदाई के समय उसका भाई भले इस दुनिया में नहीं था, लेकिन उसके साथी सैनिकों ने भाई की भूमिका निभाते हुए उसकी विदाई की रस्म पूरी की।
साथी सैनिकों ने निभाया भाई का फर्ज
विदाई के क्षणों में जब दुल्हन की आंखें नम थीं, तो आशीष के साथी जवानों ने भाई की तरह फूलों की छतरी उठाकर उसकी विदाई की। यह दृश्य इतना भावुक था कि वहां मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं। सैनिकों ने कहा — “फौज केवल एक संस्था नहीं, बल्कि एक परिवार है।” उन्होंने इस क्षण को भाईचारे और सम्मान के प्रतीक के रूप में यादगार बना दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गांव में गूंजे देशभक्ति और गर्व के स्वर
शहीद आशीष के दो भाई खेती-बाड़ी करते हैं, लेकिन उनके बलिदान की स्मृति आज भी गांव में जीवित है। विवाह समारोह में जब सेना के जवानों ने बहन के सिर पर फूलों की छत्र लेकर उसे विदा किया, तो गांव में गूंज उठा — “जय हिन्द, जय वीर सपूत।” यह दृश्य साबित कर गया कि जब एक सिपाही शहीद होता है, तो पूरा फौजी परिवार उसके पीछे मजबूती से खड़ा रहता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





