नाहन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 31 अक्तूबर से 5 नवम्बर तक पूरी भव्यता और परंपरागत रूप से मनाया जाएगा। सभी विभागों को इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं।
नाहन।
भव्य आयोजन के लिए तैयारियां पूरी
उपाध्यक्ष विनय कुमार ने उपायुक्त कार्यालय नाहन में आयोजित बैठक में बताया कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की विकासात्मक योजनाओं की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और दंगल का आयोजन भी होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष व्यवस्था
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष कदम उठाए जाएं। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा मेला मैदान, अस्थाई पुलों और सड़कों की मरम्मत कार्य भी पूर्ण कर लिया जाए।
बैठक में मौजूद रहे विभिन्न अधिकारी
बैठक में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी साझा की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




