Himachalnow / नाहन
सिरमौर में सर्दियों की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की समीक्षा बैठक
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने सर्दियों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला के सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में उपमंडलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। उपायुक्त ने अधिकारियों को हिमस्खलन और बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री और मशीनरी की अग्रिम तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
उन्होंने ट्रैकर्स और यात्रियों की आवाजाही को संवेदनशील क्षेत्रों में प्रतिबंधित करने और उपमंडल स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने का आदेश दिया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त राशन और ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आवश्यक सेवाओं की सुचारू व्यवस्था
उपायुक्त ने विद्युत, जल शक्ति और दूरसंचार विभागों को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सेवाएं बहाल रखने की दिशा में अग्रिम कदम उठाने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को दवाइयों और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।
आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर जोर
जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने बैठक का संचालन करते हुए आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने खंड स्तर तक कार्ययोजना की समीक्षा और किसी भी कमी को दस्तावेजीकरण करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





