लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर जिले में 8 से 11 दिसंबर तक रोजगार अवसरों हेतु कैम्पस इंटरव्यू और भर्ती शिविर आयोजित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 5 दिसंबर 2025 at 2:44 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सिरमौर में 8 से 11 दिसंबर के बीच विभिन्न कंपनियों द्वारा अप्रेंटिस, ट्रेनी और मैनेजमेंट पदों के लिए कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। युवाओं से निर्धारित योग्यता एवं दस्तावेज़ों के साथ संबंधित रोजगार कार्यालयों में उपस्थित होने की अपील की गई है।

नाहन

जिले में युवाओं के लिए विभिन्न कंपनियों ने खोले रोजगार अवसर
जिला रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सिरमौर जिले में 8 से 11 दिसंबर तक कई औद्योगिक इकाइयों द्वारा भर्ती प्रक्रियाएं आयोजित की जा रही हैं। यह इंटरव्यू उप-रोजगार कार्यालय सराहां, कमरऊ, शिलाई और राजगढ़ में होंगे, जिनका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कमरऊ और शिलाई में 200 अप्रेंटिस पदों के लिए इंटरव्यू
मेसर्स ऑरो स्पीनिंग मिल्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी, द्वारा प्रोडक्शन अप्रेंटिस के 200 पद भरे जाएंगे। इसके लिए 09 दिसंबर को कमरऊ और 10 दिसंबर को शिलाई में कैम्पस इंटरव्यू होंगे। योग्यता 5वीं से 12वीं तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों को 12,750 रुपये वेतन के साथ आवास, बोनस और अन्य वैधानिक लाभ मिलेंगे।

राजगढ़ में 11 दिसंबर को अप्रेंटिस-ट्रेनिज के लिए भर्ती शिविर
मेसर्स इंडोरामा इंडिया प्रा.लि. बद्दी द्वारा प्रोडक्शन अप्रेंटिस-ट्रेनिज के 20 पदों हेतु 11 दिसंबर को राजगढ़ में भर्ती शिविर होगा। इसके लिए 10वीं योग्यता तथा न्यूनतम वेतन 16,500 रुपये निर्धारित है। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रहेगी।

सराहां में 08 दिसंबर को मैनेजमेंट ट्रेनी और ट्रेनिंग मैनेजर पदों हेतु इंटरव्यू
मेसर्स स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल लिमिटेड, शिमला द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी और ट्रेनिंग मैनेजर के 20 पदों के लिए 08 दिसंबर को सराहां में कैम्पस इंटरव्यू किया जाएगा। योग्यता 12वीं और ग्रेजुएशन है। चयनित उम्मीदवारों को 12,500 रुपये वेतन के साथ आवास और बोनस भी प्रदान होगा।

दस्तावेज़ और संपर्क नंबर जारी
सभी अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाणपत्र, स्थायी हिमाचली प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट आकार फोटो साथ लाने होंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
कमरऊ/शिलाई – 8894723016, 8894723225
राजगढ़ – 8860554414, 01792-253400
सराहां – 9463634843

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]