लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर: एचआरटीसी की चलती बस में चालक और परिचालक से मारपीट 

Ankita | 11 अगस्त 2024 at 6:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

परिचालक का बैग छीनकर 23 हजार रुपये की नकदी उड़ाने के आरोप

HNN/हरिपुरधार

एचआरटीसी के नाहन-बढ़ोल रूट पर चलने वाली बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान परिचालक से उसका बैग भी छीन लिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम एचआरटीसी की एक बस नाहन से बढ़ोल जा रही थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हरिपुरधार से बढ़ोल की तरफ जाते वक्त चलती बस में बियोंग के समीप वीरेंद्र नाम के व्यक्ति की चालक के साथ बहसबाजी शुरू हो गई। आरोप है कि उक्त शख्स ने चालक पर हमला बोल दिया। संतुलन बिगड़ने से बस के बीच का हिस्सा ढांक से जा टकराया। इससे बस के दो शीशे टूट गए।

परिचालक जब बचाव करने के लिए आगे बढ़ा तो उस पर भी हमला बोल दिया। परिचालक ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र ने उसका बैग भी छीन लिया। बैग से 23 हजार की राशि गायब हुई है। इस घटना के बाद चालक बस लेकर वापस हरिपुरधार पहुंचा। उधर, एसएचओ संगड़ाह बृजलाल मेहता ने मामले की पुष्टि की है। परिचालक की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]