लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कुनिहार बिजली सब-स्टेशन से एल्यूमीनियम कंडक्टर चोरी मामले में तीन युवक गिरफ्तार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सोलन के कुनिहार स्थित बिजली सब-स्टेशन में हुई एल्यूमीनियम कंडक्टर चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है।

सोलन/कुनिहार

रात की ड्यूटी के दौरान सामने आई चोरी की वारदात

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बिजली सब-स्टेशन कुनिहार के यार्ड से लाखों रुपये मूल्य के एल्यूमीनियम कंडक्टर चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी। सब-स्टेशन में तैनात जेई कांशी राम ने पुलिस को बताया कि नाइट ड्यूटी के दौरान यार्ड की ओर से संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं और मौके पर पहुंचने पर कुछ लोग सामान लेकर फरार होते नजर आए।

सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों से हुई पहचान

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। जांच के दौरान तीन युवकों की पहचान की गई, जिनकी भूमिका चोरी की वारदात में सामने आई।

तीन आरोपी गिरफ्तार, सामान और वाहन जब्त

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनील कुमार (33) निवासी कंडाघाट, ओम प्रकाश (22) निवासी नेपाल हाल शिमला और कमल (27) निवासी नेपाल हाल सोलन को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से करीब 1.10 लाख रुपये मूल्य का चोरी किया गया एल्यूमीनियम कंडक्टर बरामद किया गया है। वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

न्यायालय में पेशी और आगे की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए गौरव सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]