जिला सिरमौर में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। काला आम्ब थाना क्षेत्र में अवैध हैरोइन के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
सिरमौर/काला आम्ब
अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस थाना काला आम्ब, जिला सिरमौर, हि.प्र. में दो व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास उर्फ विक्की पुत्र श्री भीम सिंह, निवासी मकान नंबर 660, वार्ड नंबर 4, मॉडल टाउन भूना, थाना व तहसील भूना, जिला फतेहाबाद, हरियाणा तथा शुभम उर्फ शुभी पुत्र श्री सतीश कुमार, निवासी दुर्गा कॉलोनी काला आम्ब, डॉ. हमीदपुर, तहसील व थाना नारायणगढ़, जिला अंबाला, हरियाणा के रूप में हुई है।
7.06 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 7.06 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना काला आम्ब में दिनांक 20-01-2026 को धारा 21, 29-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस रिमांड लेकर जांच जारी
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों का माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। जांच के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नशे के इस अवैध धंधे में इनके साथ अन्य कौन-कौन सहयोगी शामिल हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





