नाहन
27 वर्षीय जवान की शहादत से सिरमौर में शोक की लहर, गांव में उमड़ा जनसैलाब
बड़ाबन गांव का सपूत देश पर हुआ कुर्बान
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले बड़ाबन गांव के लांस नायक मनीष ठाकुर ड्यूटी के दौरान सिक्किम में वीरगति को प्राप्त हुए। केवल 27 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले मनीष ठाकुर की पार्थिव देह जब पैतृक गांव पहुंची, तो गांव में मातम छा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
शहीद की पार्थिव देह जैसे ही गांव पहुंची, तो चारों ओर चीख-पुकार मच गई। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया, और सिरमौर जिला भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
गांव में उमड़ा जनसैलाब, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए बड़ाबन गांव में भारी संख्या में लोग जुटे। क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। हर आंख नम थी और दिल गर्व से भरा हुआ।
सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
शहीद मनीष ठाकुर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। सेना के जवान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई देंगे और शहीद की शौर्यगाथा हमेशा याद की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





