लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सावधान: बगैर हेलमेट वालों पर अब रोड सेफ्टी क्लब काला अंब रखेगा कैमरे से नजर

Ankita | 10 जून 2023 at 1:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बोले- ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर घर बैठे आएगा चालान

HNN/ काला अंब

औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में थाना पुलिस और रोड सेफ्टी क्लब की बार-बार अपील के बावजूद वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से बाज नहीं आ रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हरियाणा के साथ सटे औद्योगिक क्षेत्र में अभी भी अधिकतर वाहन चालक बगैर हेलमेट के नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर रोड सेफ्टी क्लब काला अंब के अध्यक्ष सोमनाथ ने प्रेस बयान जारी किया है।

KALAAMB.jpg

जारी प्रेस बयान में उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियमों की अनदेखी से बाज आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी क्लब और पुलिस के बार-बार आह्वान के बावजूद लोग दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाने से परहेज कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब जल्द ही काला अंब रोड सेफ्टी क्लब मोबाइल कैमरा से ऐसे लोगों की फोटो गाड़ी के नंबर सहित खींचकर ट्रैफिक पुलिस को भेजेगा।

यही नहीं सोमनाथ में यह भी कहा कि खुद की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले इस बात से निश्चिंत रहें कि उनका रोक कर चालान किया जाएगा बल्कि उनकी गाड़ी का चालान ऑनलाइन या फिर सीधे घर पर पहुंचेगा।

सोमनाथ ने अपील जारी करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक ना केवल खुद के सर पर बल्कि अपने पीछे बैठे व्यक्ति के सिर पर भी हेलमेट जरूर पहनाए।

सोमनाथ वाहन चालकों से अपील करते हुए यह भी कहा कि आप आप सिटी में एंबुलेंस फायर वाहन को पहले रास्ता दे। उन्होंने कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि सड़क पर नागरिक सुरक्षा को लेकर व्यवस्था बनाने में पुलिस और क्लब का सहयोग करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]