लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सामुदायिक रसोई खोलने पर एक हफ्ते में एसडीएम दें रिपोर्ट- डॉ अमित

SAPNA THAKUR | 18 फ़रवरी 2022 at 10:41 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

बेघर व्यक्तियों के लिए जिला ऊना में सामुदायिक रसोई खोलने के लिए उपयुक्त स्थान के चयन पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में एडीसी ने एक हफ्ते के भीतर सभी उपमंडलाधिकारियों से संबंधित सीडीपीओ के साथ मिलकर स्थान चयन पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अस्पतालों, बस अड्डों, रैन बसेरा तथा झुग्गी-झोंपड़ी के निकट सामुदायिक रसोई खोलने की संभावनाएं तलाशें और इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सामुदायिक रसोई खोलने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। जहां भी आवश्यकता होगी, जिला प्रशासन तत्परता के साथ कार्य करेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एडीसी ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लंगर सेवा समिति के माध्यम से प्रतिदिन मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए दोपहर का भोजन निशुल्क प्रदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में सामाजिक संस्थाएं इस कार्य में बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं और कोविड महामारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में भी सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क पका हुआ खाना दिया, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]