HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा ऊना, कुटलैहड़, हरोली विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये गये सामान्य पर्यवेक्षक मुकेश कुमार ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों व स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनावों के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान मुकेश कुमार ने निर्वाचन अधिकारी विस कुटलैहड़, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की तथा सभी से भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उनकी सेवाएं उपलब्ध हैं तथा किसी भी समय उनके फोन नम्बर 7649981625 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या उठा सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि मतदान को अपनी प्राथमिकता मानते हुए 12 नवम्बर को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





