लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑडिशन 3 नवंबर से अंब कॉलेज में शुरू

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 26 अक्तूबर 2025 at 7:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के ऑडिशन 3, 4 और 6 नवंबर को अंब कॉलेज में आयोजित होंगे। चयनित कलाकार महोत्सव के दौरान अपनी प्रस्तुति देंगे।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल।

ऑडिशन समिति गठित, तैयारियां पूरी
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ऑडिशन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जिला लोक संपर्क अधिकारी ऊना की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में जिला भाषा अधिकारी ऊना, अंब कॉलेज की म्यूजिकल वोकल की सहायक प्रोफेसर और तहसीलदार अंब को सदस्य बनाया गया है। यह समिति सभी कलाकारों का मूल्यांकन कर चयन करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नामी कलाकारों को मिलेगी छूट
डीसी जतिन लाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के विजेता और नामी कलाकारों को ऑडिशन से छूट दी जाएगी। इच्छुक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए एसडीएम कार्यालय अंब में आवेदन कर सकते हैं या ईमेल matachintpurnimahotsav@gmail.com पर आवेदन भेज सकते हैं।

14 से 16 नवंबर तक मनाया जाएगा भव्य महोत्सव
माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव 14 से 16 नवंबर तक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला है। पिछले वर्ष आयोजित महोत्सव ने प्रदेश में बड़ी सफलता हासिल की थी और इसे लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।

आस्था और लोक-संस्कृति का संगम बनेगा आयोजन
पिछले वर्ष 26 से 28 सितंबर तक अंब मैदान में हुए महोत्सव ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों का दिल जीता था। यह आयोजन आस्था और लोक-संस्कृति के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बना था और इस बार का संस्करण और भी भव्य होने जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]