सलूणी उपमंडल की भांदल पंचायत के भिती धार में शुक्रवार को चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने चार परिवारों के घरों को पूरी तरह राख में तब्दील कर दिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति का नुकसान लाखों रुपये में आंका जा रहा है।
सलूणी (चंबा)
चूल्हे की चिंगारी बनी हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, भांदल पंचायत के भिती अधवारी गांव में यह आग तब लगी जब मकान मालिक अपने मवेशियों को चराने के लिए पास के जंगल में गए हुए थे। इसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से आग भड़क उठी और देखते ही देखते चारों मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पंचायत प्रधान ने उठाई फौरी राहत की मांग
घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और स्थानीय पटवारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। पंचायत प्रधान ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को तुरंत फौरी राहत राशि प्रदान की जाए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका चयन किया जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





