लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान की समीक्षा की, प्रभावी जागरूकता गतिविधियों के दिए निर्देश

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 22 अक्तूबर 2025 at 1:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चंबा में आयोजित बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को जागरूकता और प्रवर्तन गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

चंबा।

जागरूकता कार्यक्रमों को और सशक्त बनाने के निर्देश
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि युवाओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा एवं पैरामेडिकल संस्थानों में विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कोटपा उल्लंघन पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि कोटपा अधिनियम के तहत 458 उल्लंघनकर्ताओं से 44 हजार 650 रुपये वसूल किए गए। उन्होंने सक्षम अभियान के तहत नशा एवं मादक पदार्थों की रोकथाम से जुड़ी गतिविधियों की भी जानकारी दी।

ग्राम पंचायत स्तर पर तंबाकू वेंडर लाइसेंस की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश
उपायुक्त ने पंचायत सचिवों को तंबाकू वेंडर लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंचायतों की संपत्तियों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहे।

विभागीय अधिकारियों ने साझा की उपलब्धियां
बैठक में कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद ने बताया कि अब तक 34 दुकानदारों को तंबाकू वेंडर लाइसेंस जारी किए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य करण हितेषी ने अभियान की उपलब्धियों पर प्रस्तुति दी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेएस भारद्वाज और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]