लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सराहां में पकड़ा अखरोट और चीड़ की लकड़ी से भरा ट्रक, मामला दर्ज

PARUL | Mar 30, 2024 at 12:05 pm

HNN/सराहां

जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद के तहत आने वाले सराहां में फोरैस्ट फ्लाइंग स्क्वायड शिमला की टीम ने अखरोट और चीड़ की लगभग 8 टन लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा है। टीम आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, फोरैस्ट फ्लाइंग स्क्वायड शिमला की टीम ने सराहां के पानवा-रिस्तर में ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही अखरोट और चीड़ की लगभग 8 टन लकड़ी जब्त की गई, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए के आस-पास आंकी गई है।

बता दें टीम में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों ने 28 मार्च की रात और 29 मार्च को पानवा-रिस्तर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रक (एचपी 64ए-1345) से लकड़ी बरामद हुई। इसके अलावा कुछ पेड़ काटे हुए भी पाए गए। फोरैस्ट फ्लाइंग स्क्वायड शिमला के डीएफओ वेद प्रकाश ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841