HNN/ शिमला
प्रदेश सरकार की ओर से आज एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। सरकार ने राज्य पुलिस सेवा (एचपीपीएस) के 38 अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। इसको लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से आदेश जारी किये गए है। इसके अलावा सरकार ने 18 एचपीपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति के आदेश भी जारी किए हैं। हालांकि, ये नियुक्ति आदेश हाईकोर्ट में लंबित सीडब्ल्यूपी संख्या 343/2020 के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेंगे।
38 एचपीपीएस अधिकारियों के जारी तबादला आदेशों के अनुसार, शिमला के एएसपी सुशील कुमार का तबादला स्टेट विजिलेंस में किया गया है, जबकि जंगलबेरी बटालियन से विजय कुमार का तबादला कोलर बटालियन में किया गया है। इसी तरह से एएसपी कुलभूषण वर्मा को भी इसी पद पर कोलर स्थानांतरित किया गया है। एएसपी भूपेंद्र सिंह का स्थानांतरण साइबर क्राइम शिमला किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तृतीय आईआरबी बटालियन के एएसपी प्रवीण कुमार ठाकुर को जुन्गा, सागर चंद को मंडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। मंडी के एएसपी आशीष शर्मा को इसी पद पर कुल्लू स्थानांतरित किया गया है। सिरमौर की एएसपी बबीता राणा का तबादला पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में किया गया है। इसी तरह से साइबर क्राइम शिमला में एएसपी नरवीर सिंह राठौर को इसी पद पर ट्रैफिक टूरिज्म व रेलवे में तैनाती दी गई है। नूरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार को तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह भेजा गया है।
पांचवी आईआरबी बटालियन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत का तबादला नूरपुर किया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त का तबादला सिरमौर में इसी पद पर हुआ है। छठी आईआरबी बटालियन कोलर से डीएसपी मनोज जोशी को बनगढ़ बटालियन में भेजा गया है। बस्सी बटालियन से डीएसपी रतन सिंह को कम्युनिकेशन व टैक्निकल सर्विसिज शिमला में तैनाती दी गई है। पंडोह बटालियन से डीएसपी मनोहर लाल को जंगलबेरी स्थानांतरित किया गया है। केलांग के डीएसपी हेमंत कुमार का तबादला एसडीपीओ डलहौजी किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





