HNN/ पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड मंडल पांवटा साहिब में 2 जुलाई दिन रविवार को बिजली आपूर्ति रहेगी। यह जानकारी विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई दिन रविवार को एनएच 707 के चौडीकरण हेतु विद्युत बुनियादी ढांचे को स्थानांतरित करने के लिए 11.केवी गोदपुर हरिपुर मात्रालियों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान संत तेजा सिंह कॉलोनी, आदर्श कालोनी महताब कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, तारूवाला, हरी ओम कॉलोनी, अशोक विहार ट्रक यूनियन के समीप लक्कड़ डिपो देवीनगर रामपुरघाट औद्योगिक भारतीय प्रबंधन संस्थान के समीप पावर कट रहेगा। उन्होंने इस अवधि के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि ये शट डाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





